फतेहपुर। असोथर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम गढ़ी में कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा संचालित सीड हब योजना के अंतर्गत किसानों को दलहन उत्पाद के लिए चेक वितरित किया गया। सभी कृषकों को समर्थन मूल्य का दस से पंद्रह प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्त हुआ। जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रसार डॉ अरविंद कुमार सिंह ने गंभीर सिंह, अजीत सिंह, नयन सिंह सहित 10 कृषकों को चना एवं मसूर के उत्पाद के प्रति चेक वितरित किया। केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ साधना वैश और घनश्याम सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे। योजना प्रभारी डॉ नौशाद आलम ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद में दलहन का क्षेत्रफल बढ़ाना, जागरूकता उत्पन्न करना व किसानो की आय दोगुना करना है। निदेशक प्रसार ने बताया कि यह योजना जनपद के लिए एक अनूठी पहल है और इस योजना के अंतर्गत जायद में 15 हेक्टेयर क्षेत्रफल में उर्द एवं मूंग का बीज उत्पादन कार्यक्रम कराया गया है। केन्द्र की प्रभारी वैज्ञानिक डॉ साधना वैश ने बीज उत्पादक कृषकों का आभार व्यक्त किया।