प्रभात फेरी निकाल यातायात को लेकर किया जागरूक

फतेहपुर। शासन के निर्देश पर मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने प्रभात फेरी निकाली। शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करके लोगों को यातायात नियमांे के प्रति जागरूक करने का काम किया। छात्रों ने कहा कि जीवन अनमोल है जिसकी रक्षा व सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यातयात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में यातायात पुलिस टीम की अगुवाई में महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के एनसीसी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने यातायात प्रचार प्रसार संबंधी प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रचार प्रसार सामग्री, पंपलेट, हेंडबिल, वितरित की गई। एनसीसी छात्रों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए एनसीसी कैडेटों ने नारे भी लगाए। आहवान किया कि वाहनों को तेजी गति से न चलाएं। दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर, चार पहिया वाहन सीट बेल्ट बांधकर, यातायात के नियमों का पालन करते हुए चलाएं। सड़को में चिन्ह, संकेतों का पालन करें। वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होंने पर ही वाहन चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.