एसडीएम ने फरियादी को धक्का मार निकाला बाहर – संपूर्ण समाधान दिवस का मामला

खागा/फतेहपुर। तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाई के दौरान एक फरियादी के तेज आवाज में बात करने पर एसडीएम अजय नारायण सिंह ने उसे धक्का मारते हुए बाहर निकाल दिया। राजस्व व पुलिस कर्मियों के पास उक्त घटना का वीडियो मौजूद है। हालांकि घंटों बाद भी इसे इंटरनेट मीडिया में वायरल नहीं किया गया। एसडीएम के निर्देश पर फरियादी को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में एसडीएम ने फरियादी को अपने कार्यालय बुलाकर उसकी पूरी बात सुनी।
मूलरूप से हथगाम ब्लाक के छिवलहा कस्बा निवासी संतोष गुप्ता मौजूदा समय में फतेहपुर के राधानगर मोहल्ला में रहते हैं। संतोष गुप्ता का एक भूमि विवाद चल रहा है। दाखिल खारिज का वाद तहसीलदार खागा के न्यायालय में चल रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर आए संतोष गुप्ता तेज आवाज में मौजूद अधिकारियों को बताया कि वह बीते तीन साल से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। उनका काम नहीं हो रहा है। इस काम के लिए उन्होंने रिश्वत तक दी। वृद्ध मां और बेटी को साथ लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में आए संतोष गुप्ता के तेज आवाज में अपनी बात रखने पर एसडीएम नाराज हो गए। उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों को हिरासत में लेने के निर्देश देते हुए खुद उठकर बाहर आ गए। फरियादी को धक्का देते हुए एसडीएम ने कक्ष से बाहर निकाल दिया। एसडीएम का कहना था कि फरियादी के साथ मारपीट या फिर धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप निराधार है। तेज आवाज में अपनी बात रखने पर टोका गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.