अन्तर्राज्यीय वाहन लूट/चोरी गिरोह के 08 अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

अन्तर्राज्यीय वाहन लूट/चोरी गिरोह के 08 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन लूट/चोरी गिरोह के 08 सदस्यों को लूटी हुयी 01अदद ईको कार व फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया
आपको बताते चलें इटावा में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चकरनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय वाहन लूट/चोरी गिरोह के 08 सदस्यों को लूटी हुयी 01 ईको कार व फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुयी चोरी की 03 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया । दिनांक 21,मई की रात्रि को एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना चकरनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से तहसील चकरनगर पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम ढकरा से लूटी गयी ईको कार में कुछ बदमाश लखना की तरफ आ रहे है । मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना चकरनगर पुलिस द्वारा डिभौली पुल के पास यमुना पुल पर सघनता से चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान 01 ईको कार आते हुये दिखायी दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उक्त गाडी में कुल 08 व्यक्ति सवार थे । पुलिस टीम द्वारा कार के प्रपत्र मांगने पर कार चालक प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा । पुलिस टीम द्वारा कार में सवार सभी व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा बरामद किए गये तथा पुलिस टीम द्वारा गाडी के संबंध गहनता से छानबीन करने पर गाडी थाना चकरनगर क्षेत्र के ग्राम ढकरा से दिनांक 16.05.2022 को लूटी हुयी पायी गयी जिसके संबंध में थाना चकरनगर पर मु0अ0स0 32/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस टीम द्वारा असलहा एवं ईको कार के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर कार सवार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग विभिन्न राज्यो से असलाहों के बल पर रेकी कर सुनसान स्थानों से वाहन चोरी एवं लूट की घटना कारित करते है । लूट/चोरी के वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर उचित दामों मे ग्राहक मिलने पर बेच देते है । अभियुक्तों की निशनादेही पर चोरी 03 मोटरसाइकिलों को निर्माणाधीन स्टेडियम थाना चकरनगर से बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम 1. मनीष यादव उर्फ अन्नी पुत्र रामसेवक निवासी रम्पुरा थाना बकेवर जिला इटावा
2. अवनीश उर्फ सुनील पुत्र जसवंत सिंह निवासी मडैया अहिरन थाना बकेवर जिला इटावा 3.जीतेन्द्र कुशवाहा उर्फ मोहन पुत्र रमेश निवासी पुराना पुल लखना थाना बकेवर
4.उपकार यादव पुत्र विक्रम सिंह निवासी दिक्षित मोहल्ला कस्बा लखना थाना बकेवर
5. छोटू उर्फ अमन यादव पुत्र सचिदानंद निवासी परसौली थाना बकेवर जिला इटावा
6.वसीम उर्फ वसीमुल्लहा पुत्र फइमुल्लहा निवासी पठान मोहल्ला थाना फतेहाबाद जिला आगरा 7.भोला उर्फ शंकर पुत्र चन्द्रभान निवासी ताशपुरा थाना फतेहाबाद जिला आगरा
8. विवेक कुमार उर्फ बॉबी पुत्र स्व0 गोविन्द सिंह निवासी आर्दश नगर कस्बा लखना थाना बकेवर कानपुर देहात
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक विवेक जावला
2.प्रभारी निरीक्षक चकरनगर श्री सुनील कुमार मय टीम
3. SOG प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय टीम
4. सर्विलाँस प्रभारी उ0नि0 समित चौधरी मय टीम

Leave A Reply

Your email address will not be published.