जमीनी विवाद के चलते युवक को गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले शेष वाछिंत 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार 

न्यूज वाणी

जमीनी विवाद के चलते युवक को गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले शेष वाछिंत 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा पुलिस द्वारा जमीनी विवाद के चलते युवक को गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले शेष वाछिंत 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार , कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 3 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद ।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के नेतृव में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा जमीनी विवाद के चलते युवक को गाडी से टक्कर मारकर हत्या करने वाले शेष वांछित 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार , कब्जे से 02 अवैध तमंचा व 3 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद । दिनांक 18. मई को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस को डायल-112 द्वारा सूनचा प्राप्त हुयी कि ग्राम सुंदरपुर के पास एक व्यक्ति का शव व एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल मिली है । इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । मृतक व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार दोहरे पुत्र सरवन कुमार दोहरे निवासी पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली के रुप में हुयी । घटना के संबंध में वादिया मृतक की पुत्री हिमांशी सिंह पुत्री स्व0 सुनील कुमार दोहरे द्वारा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि दिनांक 18.05.2022 को उसके पिता मृतक सुनील कुमार दोहरे कछपुरा स्थित अपने खेतों पर जा रहे थे । तभी रास्ते में सुन्दरपुर गांव के पास शिवम ,विकास,विशाल पुत्रगण संजेश कुमार, संजेश कुमार उर्फ मंशाराम पुत्र अमर सिंह व उसकी पत्नी उर्मिला देवी व पुत्री शालिनी द्वारा उसके पिता के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए अपनी एक्सयूवी कार न0. UP75Y9111 से कुचलकर हत्या कर दी । वादिया की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 178/22 धारा 147,302,504,307 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*
हत्या की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी से हत्या की घटना में सम्मिलित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुपुलिस टीम में प्रभात सिंह प्रभारी थाना फ्रेण्ड्स कालोनी,व0उ0नि0 श्री अरिमर्दन सिंह, उ0नि0 दयानन्द पटेल,का0 नौरत्न सिंह,का0 कृष्ण कुमार, का0 योगेश कुमार , का0 पवन आर्य, का0चा0 प्रदीप कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.