रिटायर रेलवे मेन्स की बैठक में समस्याओ पर हुई चर्चा

फतेहपुर। न्यूज वाणी आल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर केंद्रीय कार्यसमिति की 73 वीं बैठक शहर के एक मैरिज हाल में शाखा अध्यक्ष मूलचंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकरी जेपी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाईएन शास्त्री ने शिरकत की। बैठक में संगठन मजबूती एवं रिटायर कर्मचारियो की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही समस्याओ के निस्तारण की मांग की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष वाईएन शास्त्री ने कहा कि सरकार रेलवे कर्मचारियों की एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन को लागू करे बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुए पेंशनर्स को आयकर से मुक्त किया जाय उन्होंने एआईआरआरएफ की शाखाओं के लिये रेलवे द्वारा कार्यालय उपलब्ध कराए जाने, कर्मचारियो के चिकित्सा हेतु स्मार्टकार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग किया। इस मौके पर मो तकी, जेपी सिंह, राकेश अग्निहोत्री नागेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, छेदीलाल, ब्रजेन्द्र पाल, नारायण रामकिशोर, पंचम श्यामलाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.