निराश्रित परिवार की बेटी की शादी के लिए समिति ने बढ़ाए हाथ

फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति भी लगातार गरीबों की मदद को आगे आ रही है। समिति को समाचार पत्र विक्रेता से जानकारी हुई कि दिव्यांग की बेटी की शादी होना है जिससे वह बेहद परेशान हैं। जानकारी होने पर समिति के पदाधिकारियों ने आपसी सहयोग से निराश्रित परिवार की बेटी की शादी के लिए हाथ बढ़ाया और खाद्य सामग्री समेत अन्य जरूरी सामान देने का काम किया।
समाचार पत्र विक्रेता सिराज अहमद ने भोजन जन सेवा समिति को जानकारी देते हुए बताया कि सरांय के रहने वाले सलीम अहमद का छह साल पहले रोड एक्सीडेंट में पैर टूट गया था जिससे वह दिव्यांग हो गए और कार्य करने में असमर्थ हैं। उनकी बेटी शाहिना बानो का विवाह 25 मई को होना है। परिवार की माली स्थिति दयनीय होने की वजह से परिवार के जीविकोपार्जन हेतु बड़ी बहन जावीन बानो बीड़ी बनाकर परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। पांच बहनों में दो बहनों की शादी हो गई है यह तीसरी शादी है। 10 साल पहले लड़की की मां कैंसर बीमारी होने की वजह से मृत्यु हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से विवाह संबंधित समान व खाद्य सामग्री ले पाने में असमर्थ है। समिति ने विवाह में मदद हेतु अल्प प्रयास किया। दोपहर एक बजे लड़की की बड़ी बहन को 25 किलो आटा, हैंड पर्स, एक जोड़ी सलवार सूट, 5 लीटर सरसों तेल, 5 लीटर का प्रेसर कुकर, सीलिंग पंखा, विद्युत प्रेस, शर्बत सेट, 20 किलो चीनी सौंपी गई। बहन ने जैसे ही यह सब सामान प्राप्त किया तो भावुक होकर समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शाहिना बानो की बारात कटरा अब्दुल गनी के नजमी के साथ होने जा रही है। समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि समिति ने पांचवी शादी में जरूरत के हिसाब से मदद की है। यह मदद आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर नूर अहमद, नरेश गुप्ता, राजू राइन, वारिस अली शानू, अंकित वर्मा, आदिल, लाला, चुन्ना भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.