एक माह से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

न्यूज़ वाणी

एक माह से बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बबेरू-बाँदा जनपद के बबेरु तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बबेरु ओरन मुख्य मार्ग पर एक माह से एक दर्जन गांव के लोग लामबंद होकर बिजली की समस्या को लेकर बबेरु ओरन मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण घंटो बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। वही आरोप लगाया कि बिजली विभाग के एसडीओ एवं लाइन मैन उपभोक्ताओ से उगाही करके अपनी जेब भर रहे है। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पहुच कर जाम खोलने के लिए दबाव बनाया। लेकिन समस्या समाधान कराने के लिए ग्रामीण अड़े रहे। वही नायब तहसीलदार, विद्युत अवर अभियंता पहुच कर आश्वासन दिया कि आज से बिजली के टूटे खंभे ठीक कराकर बिजली किं सप्लाई प्रारम्भ करा दी जाएगी। तब ग्रामीण जाम खोलने के लिए राजी हुए।पूरा मामला बबेरु क्षेत्र के ग्राम भदेहदू का है। जहां बिजली की समस्या को लेकर पीसी पटेल की अगुवाई में एक दर्जन गॉवो के लोग लामबंद होकर बबेरु ओरन मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वही सैकड़ो महिलाओ के साथ ग्रामीण बिजली विभाग के विरुद्ध सुबह से लेकर दोपहर तक नारेबाजी करते रहे। ग्रामीणों की संख्या बढ़ती ही जा रहीं थी। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यदेव शर्मा, कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुच कर जाम खोलने के लिए दबाव बनाया लेकिन ग्रामीण बिजली समस्या का समाधान किये जाने की मांग पर अड़े रहे। वही नायब तहसीलदार, बिद्युत जेई पहुचकर आंदोलित ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आज से ही टूटे खंभों को बदलने एवं 10 बजे रात तक बिजली की सप्लाई बहाल करा दी जाएगी। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिद्युत एसडीओ एवं लाइन मैन ने उपभोक्ताओं से रुपयों की वसूली की है। सभी उपभोक्ताओं के रुपये लौटने की मांग किया है। वही सीओ ने भरोसा दिया कि उपभोक्ता लिखकर दे जाँच करके वसूली करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। वही लाइन मैन को हटाने का जेई ने भरोसा दिया। तब ग्रामीण चक्का जाम खोलने को राजी हुए। जाम खुलते ही जाम में फंसे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.