साध्वी अग्निकांण्ड में आ सकता है नया मोड़।
शाहजहाँपुर-26 नवम्बर! (न्यूज़ वाणी)
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में शुक्रवार की रात गंभीर रूप से आग से झुलसी साध्वी कोयल गिरी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है! वे बरेली जिला के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका संघन चिकित्सा पद्दत्ति से ईलाज चल रहा है परन्तु हालत में अब तक कोई सुधार होता नज़र नही आ रहा है!
साध्वी की माँ की ओर से दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच नमजद सुशील बाबू गुप्ता, पंकज गुप्ता,अनिल गुप्ता व अनुराग गुप्ता तथा दौलत गिरी के के विरुद्ध आई०पीसी० की धारा 307-354-504-506-452 व 67 आई० टी० एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया!
जिले की तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज निवासिनी साध्वी कोयल गिरी (शिया दीदी) सीमा वर्मा से उक्त लोगो का विगत वर्षो से नगर के चौपड़ा मिल स्थित एक भूमि के स्वामित्त को लेकर काफी से विवाद चल रहा था!
साध्वी की माँ श्रीमती राम लली देवी ने न्यूज़वाणी टीम को रोते हुए बताया कि नगर की भूमि गाट संख्या 138/3/2 का प्रकरण है! उक्त भूमि का जो नम्बर स्वामी द्वारा मुझे रजिस्ट्री कर दिया गया है, उसी नम्बर पर उक्त भूमिया वर्षो से दबंगई कर हड़पने की कोशिश करते आ रहे हैं लेकिन कानूनी तौर पर वे असफलता का शिकार होते रहे! इससे पूर्व भी झूठा मुकदमा लिखवा कर पूरे परिवार को जेल भिजवा भूमि हड़पने का प्रयास कर चुके हैं! उक्त भूमाफियाओं की जब कहीं से जुगत नही भिड़ी तब उन्होने हमारी वेटी को जान से मारने का प्रयास कर तोल छिड़क कर और घर में घुस आग लगाई!वेटी साध्वी की हालत गंभीर है लेकिन पुलिस और प्रशासन भूमियाओं को गिरफ्तार न करके उनकी मदद कर रहा है!
सूत्रो की माने तो गंभीर रूप से झुलसी और मौत से जूझ रही साध्वी कोयल गिरी ने उच्चाधिकारियों के समक्ष अपने ब्यान में घटना से जुड़े अनेको पहलुओं का खुलासा किया!विगत के वर्षो से चल रहे भूमि विवाद में दबंग भूमाफिया, तहसील प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग की मदद लेते रहे हैं! साध्वी को आग से जलाए जाने व भूमि विवाद की सत्यता से जांच होने पर दबंग भूमाफियों सहित स्थानीय प्रशासन के अनेको कथिक कर्मचारी जेल की सलाखो में नज़र आ सकते हैं!
विशेष सूत्रो के अनुसार साध्वी की हालत नाजुक़ है और कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन कोकवाली पुलिस इस अग्नि कांण्ड को रत्तीभर गंभीरता से नही ले रही है वही उधर साध्वी का परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी करने को तैयार क्यूंकि साध्वी कोयल गिरी हालत को लेकर अनेको संत इसे गंभीरता लेते दिखाई पड़ने लगे है!