फतहेपुर। शहर के राधानगर स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थान ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आज तीन दिवसीय समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। भव्य समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनको अभिभावक देखते ही रह गए।
तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने डांस, सिंगिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, ताइक्वांडो, कबड्डी, भाषण एवं वाद-विवाद, फायर लेस कुकिंग जैसे अनेक क्रिया-कलापों में भाग लिया। खूब उत्साह के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आयोजित समर कैंप में अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम से गदगद नजर आए। सभी का कहना था कि यह कार्यक्रम हमारे लिए यादगार है। हम इसको जल्दी नहीं भूल पाएंगे। आयोजित कार्यक्रम में सभी को विद्यालय के प्रबंधक उमेश चंद्र गुप्त का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समर कैंप आप सबकी प्रतिभा को निखारने के लिए था। उन्होंने कहा कि यहां से जो कुछ भी आपने सीखा है उसको अपने जीवन में प्रयोग करने का प्रयत्न करें। अपने जीवन के लक्ष्य के प्रति सजग रहें। प्रधानाचार्य ने सभी को आश्वस्त किया कि विद्यालय आगे आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर करता रहेगा। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में विक्रम, हिमांशु मिश्रा, मुकेश कुमार, तुषार गुप्ता, अमित दीक्षित, नमृता त्रिपाठी, असरा जाफरी, नेहा शुक्ला, आयुषी सिंह सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।