फतेहपुर। दो दिनों से मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर आज देखने को मिला। सोमवार की दोपहर आई तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई जिससे मौसम जहां सुहावना हो गया वहीं भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम की पहली बारिश का लोगों ने लुत्फ भी उठाया।
बताते चलें कि अप्रैल माह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित चल रही थी। चालू माह में गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया था और पारा 48 डिग्री से. को भी पार कर गया था लोगों का अनुमान था कि इस वर्ष गर्मी अपने सभी रिकार्ड तोड़कर रहेगी। प्रतिदिन बढ़ रही भीषण गर्मी से मार्गों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन दो दिनों से मौसम में परिवर्तन हो रहा था। शनिवार को आंधी तो आई लेकिन बारिश नहीं हुई। जिससे रविवार को मौसम में कुछ नर्मी देखी गई। सोमवार की सुबह से एक बार फिर सूर्य देवता की तपिश से लोग बेहाल थे लेकिन दोपहर होते-होते अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और धूल भरी तेज आंधी चलना शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक आंधी का कहर जारी रहा और एकाएक आए काले घने बादलों से बारिश शुरू हो गई। बारिश और हवा के बीच मौसम सुहावना हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। आंधी के चलते कई घंटे विद्युत व्यवस्था भी बाधित रही लेकिन इसका खास असर नहीं दिखाई दिया। मौसम सुहावना हो जाने से कुछ लोग पहली बारिश का आनंद लेते भी दिखाई दिए। सड़क पर निकलने वाले लोग भीगते हुए अपने काम निपटाते दिखे। लोगों का कहना है कि इस बार बारिश का मौसम जल्द आएगा।