वाटर हीरो ने रोडवेज बस स्टैंड में की पेयजल की व्यवस्था – सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने मानवीय कार्य पर जताया आभार

फतेहपुर। भीषण गर्मी के बीच सबसे अधिक लोगों को पानी की दरकार रहती है। इस मांग को पूरा करने का प्रयास यूथ आइकान, वाटर हीरो डा. अनुराग श्रीवास्तव ने करने का प्रयास किया। उन्होने रोडवेज बस स्टैंड में पेयजल की व्यवस्था कराई और यात्रियों को अपने हाथों से पानी पिलाया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने मानवीय कार्य पर आभार जताया।
सोमवार को जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव के मार्गदर्शन में डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन, वाटर हीरो डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने रोडवेज बस स्टैंड में इस चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को पानी की प्यास बुझाने हेतु पेयजल व्यवस्था की। उन्होंने वहां दो घड़े रखवाए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मक्खन लाल केसरवानी ने डॉ अनुराग के किए गए इस मानवीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। कहा कि जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। इस गर्मी में एक बार भोजन न मिले चल सकता है पर पानी बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण, गुरमीत सिंह, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.