ग्राम विकास अधिकारी से परेशान होकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र / न्यूज़ वाणी संवाददाता अवधेश कुमार दुबे
खागा / ग्राम विकास अधिकारी का गांव में न आने से समस्याओं का लगा अंबार खागा एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को कड़े निर्देश देकर जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आदेश दे रहे है वही कुछ कर्मचारी प्रशासन के मंसूबो पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला विकासखंड विजयीपुर के ग्राम पंचायत पहाड़पुर का है जहां पर ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पहुंचते ही नहीं इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने आज खंड विकास अधिकारी से मिलकर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध शिकायती पत्र देते हुए ग्राम विकास अधिकारी की ग्राम पंचायत में उपस्थिति और जनता की समस्याओं को सुनने के मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कभी भी गांव आते ही नहीं हैं ना आने के कारण गांव की जो समस्याएं हैं वह निरंतर बढ़ती जा रही हैं जिससे परेशान होकर खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देने को मजबूर हुए हैं और महोदय से यह जानना चाहते हैं कि ग्राम विकास अधिकारी की ड्यूटी ग्राम पंचायत पहाड़पुर में किस दिन और किस जगह होती है जहां पर पंचायत की जनता मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत करा सकें और समस्याओं का निदान हो सके अब देखने वाली बात है खंड विकास अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं।