घर में सेकेंड हैंड साइकिल आई पिता उस साइकिल की पूजा कर रहे हैं और बेटा खुशी से झूमते-नाचते ताली बजा रहा है
न्यूज़ वाणी
घर में सेकेंड हैंड साइकिल आई पिता उस साइकिल कीपूजा कर रहे हैं और बेटा खुशी से झूमते-नाचते ताली बजा रहा है
नई दिल्ली: खुशी किसी भी चीज से आ सकती है, अगर आप खुश होना चाहें तो। खासकर अभावों में जिंदगी जीने वालों को छोटी-छोटी चीजों से जो खुशी और सुख मिलता वह उनके लिए तो बड़ी बात होती ही है, उस क्षण को देखना किसी आम इंसान के लिए भी अपने आप मे अनमोल लम्हा होता है।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर प्रेरणादायक और दिलचस्प वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं, जिसे देखकर आपका मूड बन जाता है। इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जो एक पिता और बेटे के लिए तो खुशी का लम्हा है, मगर देखने वाले की आंखें भावुकता से नम कर जाता हैअवनीश शरण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह भावुक कर देने वाला यह वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है- यह केवल सेकेंड हैंड साइकिल है, मगर उनके चेहरे की खुशी देखिए। उनका भाव बता रहा है, जैसे आज उन्होंने मर्सिडीज खरीद ली है।एक पिता ने करोड़ों रुपए की मर्सिडीज नहीं खरीदी थी, महज कुछ सौ रुपए की सेकेंड हैंड साइकिल ली थी, मगर उसकी संतुष्टि और बेटे की खुशी देखकर लगता है, पता नहीं उन्होंने ऐसा क्या पा लिया, जो उन्हें यह सुख दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गरीब पिता और उनका बेटा बेहद खुश हैं। बेटा तो खुशी से नाच रहा है। सिर्फ इसलिए कि उनके घर नई सेकेंड हैंड साइकिल आई है। पिता उस साइकिल की पूजा कर रहे हैं और बेटा खुशी से झूमते-नाचते ताली बजा रहा है।