फतेहपुर। बारिश के मौसम में शहरवासियों को जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लिए चलाए जा रहे नाला सफाई अभियान का मंगलवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होने तय समय के अंदर कार्य को पूरा करने की जहां हिदायत दी वहीं कार्य में हीलाहवाली न करने की बात कही।
नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह के दिशा-निर्देशन में इन दिनों लगातार शहर में छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मंगलवार को पालिका की सफाई टीम ने पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल की कोठी के पीछे स्थित पुलिया, वर्मा चौराहा नाला, गढ़ीवा नाला, कर्बला स्थित नाला व सीओ आफिस के समीप स्थित पुलिया में सफाई अभियान चलाया। जेसीबी के जरिए पुलिया में जमा सिल्ट निकाली गई। अभियान का निरीक्षण करने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होने सफाई कार्य को देखा। तत्पश्चात कर्मियों को हिदायत दिया कि नाला सफाई का कार्य तय समय के अंदर पूर्ण कर लिया जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली नहीं बर्दाश्त की जाएगी। नाला सफाई का कार्य बेहतर ढंग से किया जाए जिससे बारिश के दिनों में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े। इस मौके पर सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, अवर अभियंता अमित जायसवाल, सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब के अलावा संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे।