पुलिस टीम पर फायरिंग व पथराव करने वाले बाइस गिरफ्तार – दो दिन पूर्व गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने मीरपुर गांव गई थी पुलिस टीम – हमले में थरियांव प्रभारी निरीक्षक समेत कई पुलिस कर्मी हुए थे घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में दो दिन पूर्व गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने कई पुलिस टीम पर फायरिंग व पथराव करने के मामले में पुलिस ने लगभग दो दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराआंे के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि 22 मई को थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मीरपुर गांव में गांजा तस्कर मौजूद है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और गांजा तस्कर राजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मीरपुर थाना थरियांव को गिरफ्तार कर लिया था। तभी गांव के ही जितेंद्र पुत्र लाखन सिंह समेत इक्कीस लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग व पथराव कर दिया। जिससे थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए और यह लोग गांजा तस्कर को पुलिस टीम से छुड़ा ले गए। घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए और पुलिस ने जितेंद्र सिंह निवासी मीरपुर, युगराज, उमेश सिंह, कमलेश, मोहन सिंह, इंद्रजीत सिंह, विनय कुमार, राम विलास निवासीगण समरपुर मजरे सातो धर्मपुर थाना असोथर, शनी सिंह निवासी चुरियानी थाना गाजीपुर, नरेंद्र सिंह निवासी विलंबरपुर मजरे कोर्रा थाना थरियांव, नरेश सिंह निवासी खदरहा थाना असोथर, भगवान दीन निवासी कबीरपुर थाना मलवां, गिरीश चंद्र निवासी मीरपुर, अर्जुन सिंह, ओम सिंह निवासीगण लालपुर थाना मलवां, रामकरन, सोनू सिंह निवासीगण समरपुर मजरे सातो धर्मपुर थाना असोथर, गीता पत्नी जितेंद्र, रूबी पत्नी सन्नी, सुशीला पत्नी नन्हे सिंह, पूनम देवी पुत्री राघव व अनीता देवी पत्नी रघुनंदन निवासीगण मीरपुर थाना थरियांव शामिल हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक प्रेमनारायन सिंह, मेहरबान सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह, रोशनलाल, शिवरतन गुप्ता, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह, हरिकेश राय, माधवेंद्र, कांस्टेबल अमिताभ सिंह, हरेश कुमार, विष्णु देव, श्रीकेश, नीलेश कुमार, हिमांशु राठौर, योगेश कुमार, धर्मराज, सचिन कुमार, राहुल कुमार, सतीश चंद्र, विपिन कुमार, नागेंद्र कुमार, अभिषेक तिवारी, महिला कांस्टेबल शर्मिला देवी, अस्मिता देवी, सिंकू पाल शामिल रहीं।