खागा/फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक ऊषा मौर्य लगातार अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मुन्नालाल मौर्य कल्याणकारी संस्था की ओर से अपनी अधिवक्ता पुत्री पूजा मौर्या एवं पुत्र विकल्प मौर्य के माध्यम से पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कराया। विधायक इस समय सदन चलने के कारण स्वयं नहीं पहुंच पा रही हैं लेकिन राहत सामग्री बराबर पहुंचाई जा रही है।
पिछले दिनों गांव में अग्निकांड के शिकार हुए गांव चंदीपुर ग्राम इजूरा बुजुर्ग ब्लॉक ऐरायां में अग्निपीड़ित लोगों से मुन्ना लाल मौर्य कल्याणकारी संस्था की अध्यक्ष अधिवक्ता पूजा मौर्य, कोषाध्यक्ष विकल्प मौर्य, उपाध्यक्ष मनोज मौर्य आदि ने पीड़ितों के बीच जाकर मुलाक़ात कर सांत्वना दी और पूर्ण मदद का भरोसा दिलाया। सहायता के रूप में खान पान की चीजें वितरण की। इसके पहले भी विधायक ऊषा मौर्या की ओर से लगातार अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की जा रही है ताकि लोग इस दुख की घड़ी से बाहर आ सकें और सामान्य जीवन जी सकें। मालूम हो कि रविवार की शाम भीषण अग्निकांड के चलते उक्त गांव के लगभग डेढ़ दर्जन परिवार पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। जिनकी मदद के लिए तहसील प्रशासन से लेकर सामाजिक संगठनों के लोग सक्रिय नजर आ रहे हैं। सबसे पहले विधायक की ओर से उनके प्रतिनिधियों ने पीड़ितों के बीच जाकर राहत सामग्री प्रदान की। उनकी ओर से लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को उनकी अधिवक्ता पुत्री पूजा मौर्या एवं पुत्र विकल्प मौर्य ने समर्थकों के साथ गांव जाकर लोगों का दुख दर्द बांटा और राहत सामग्री प्रदान की। सदन चलने के कारण विधायक स्वयं नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने अपने पुत्र और पुत्री के माध्यम से लोगों को संदेश पहुंचाया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और हर तरह की सहायता प्रदान की जाती रहेगी।