सरकारी राशि गबन के मामले में पंचायत सचिव गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

सरकारी राशि गबन के मामले में पंचायत सचिव गिरफ्तार

 ब्यूरो शोएब खान की रिपोर्ट

दुर्गावती कैमूर जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र दुर्गावती के अंतर्गत चेहरिया पंचायत के सचिव बनारसी राम रसूख की फिजा में मदमस्त पंचायत सचिव लाख प्रयास करने के बाद भी आज सलाखों के पीछे कैद हो गया ।लंबे समय तक अपने रसुको का इस्तेमाल करने वाला कानून को धोखा देता रहा लेकिन कानून के लंबे हाथ उसकी गिरवान तक पहुंच गए। बताते चलें कि चेहरिया पंचायत के पंचायत सचिव बनारसी राम इस समय रिटायर्ड है लेकिन उन्होंने यह समझा था कि रिटायर्ड होने के बाद मेरा कुछ नहीं होगा । लेकिन गमन और चोरी तो चोरी ही है जिसके मद्देनजर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना नंबर 1 योजना नंबर दो योजना नंबर 3 योजना नंबर 4 में बनारसी राम के द्वारा चेहरिया पंचायत के प्रभार के अंतर्गत कई योजनाओं में लाखों रुपए की हेराफेरी कर ली गई थी। जिस सम्बन्ध में जिले से बनाई गई कमेटी में जांच के बाद दोषी पाया गया।जिस सन्दर्भ में आखिरकार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर दुर्गावती के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने 265 ऑब्लिक 2021 के तहत प्राथमिकी दुर्गावती थाने में दर्ज कराई गई थी।दो वर्ष बीत जाने के बाद पंचायत सचिव पैसों के खेल और अपने रसूख के बल पर आज तक बचता रहा। लेकिन आज रविवार को दुर्गावती पुलिस ने पंचायत सचिव बनारसी राम को उनके गांव पिपरिया थाना मोहनिया जिला कैमूर से गिरफ्तार कर लिया। दुर्गावती थाने के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पंचायत सचिव बनारसी राम पर अपने कार्यकाल में कुदरा प्रखंड के अंतर्गत भी गमन का आरोप है तथा कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.