न्यूज़ वाणी
दो ट्रकों की भिडंत मे ड्राइवर की मौत,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बाँदा। मंगलवार को प्रातःकाल टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक का शव बाहर निकाला। हादसे की वजह से नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के खड़सा गांव निवासी राम लखन (24) पुत्र बिरजा कोटार्य मंगलवार को तड़के ट्रक में बालू लेने बाँदा आ रहा था। बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के नजदीक गिट्टी भरकर फतेहपुर की ओर जा रहे दूसरे ट्रक से ट्रक टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में रामलखन की ट्रक में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई। क्लीनर मोहित ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। खबर पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक के शव को पुलिस ने बाहर निकाला। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीषण हादसे के बाद एनएच पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन ठप हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को बीच सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया। मृतक के भाई रामकरन ने बताया कि रामलखन तीन दिन पहले बालू लेने ट्रक लेकर घर से निकला था। क्लीनर मोहित ने हादसे में मौत की खबर दी।