चालू वर्ष में ईंट भट्ठें का नहीं होगा संचालन – जीएसटी दरें अधिक होने व कोयला महंगा होने पर समिति ने लिया निर्णय

फतेहपुर। ईंट निर्माता समिति की बैठक में ईंट भट्ठा संचालकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जीएसटी दरें अधिक होने व कोयला महंगा होने पर चालू वर्ष में ईंट भट्ठे का संचालन बंद रहेगा। इसकी जानकारी सक्षम अधिकारी को दे दी जाएगी।
बुधवार को ईंट निर्माता समिति की बैठक शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह भदौरिया ने की। बैठक में भट्ठा संचालकों ने बढ़ी हुई जीएसटी की दरों व कोयला की बढ़ी हुई असीमित दरों पर चर्चा की। वक्ताआंे ने कहा कि इन बढ़ी हुई दरों की वजह से वह सभी आहत हैं। व्यापार करने में तमाम कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी सीजन वर्ष 2022-2023 में सभी लोग अपना-अपना भट्ठा बंद रखेंगे। जब तक जीएसटी कम नहीं होगी व कोयला आसानी से नहीं मिलेगा तब तक भट्ठे का संचालन नहीं किया जाएगा। भट्ठा मालिक बंदी की सूचना सक्षम अधिकारी को दे देंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार द्विवेदी, अनिल शुकला, मुन्ना सिंह भदौरिया, राजू सिंह, विष्णु प्रसाद, अनिल कुमार, संतोष सिंह, रामकुमार, कुलदीप सिंह, शत्रुघन सिंह, प्रेमदत्त द्विवेदी, सुशील कुमार, राजकुमार केशरवानी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.