गरीबों का उपहास कर रही भाजपा सरकार: अखिलेश – गरीबों का राशन कार्ड छीनने के विरोध में कांग्रेसियों ने जताया विरोध
फतेहपुर। राशन कार्ड की जांच के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों का राशन कार्ड छीनने के विरोध में बुधवार को जिले के कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पोर्टिको पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ऐसे निर्णय को तत्काल वापस लेकर स्पष्टीकरण दिए जाने की मांग उठाई।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से अध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां राशन कार्ड की जांच के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों का राशन कार्ड छीने जाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि भारी मंदी के समय लोग मंहगाई और ग़रीबी का दंश झेल रहे हैं। तमाम लोग गरीबी रेखा के नीचे जा पहुंचे हैं। ऐसे में सरकार के तुगलकी फरमान से गरीबों का उपहास भाजपा सरकार कर रही है। राशनकार्ड जमा करने व रिकवरी के फरमान से गरीबों में डर व संशय पैदा हो गया है। सरकार को ऐसे किसी निर्णय को वापस लेकर तत्काल स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि राशन कार्ड की पात्रता का दायरा बढ़ाकर लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जाए न कि घटाई जाए। प्रर्दशन करने वालों में फूल सिंह यादव, मोहसिन खान, अमरनाथ कैथल, संतोष कुमारी शुक्ला, हेमलता पटेल, पंकज गौतम, वीरेंद्र सिंह चौहान, शिवाकांत तिवारी, विनय तिवारी, चंद्र प्रकाश लोधी, ओम प्रकाश गिहार, वीरेंद्र गुप्ता, विनीत मौर्य, राजन तिवारी, दिनेश शुक्ला आदि रहे।