सफाई व पेयजल के नाम पर प्रधान ने किया लाखों का घोटाला – डीपीआरओ ने जांच कर तीन दिनों के भीतर सचिव से मांगी रिपोर्ट

फतेहपुर। प्रधानों के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। आए दिन किसी न किसी ग्राम पंचायत मंे प्रधान द्वारा घोटाले किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं। अमौली विकास खंड के परसेढ़ा गांव में भी प्रधान ने साफ-सफाई व पेयजल के नाम पर लाखों का घोटाला कर डाला। मामले का खुलासा होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज ने तीन दिनों के भीतर जांच कर सचिव से रिपोर्ट तलब की है।
बताते चलें कि परेसढ़ा ग्राम प्रधान ने नियमों को ताक पर रखते हुए अपने सगे-संबंधियों के खातों में विकास कार्यों का पैसा ट्रांसफर करके हजम कर लिया जबकि जिन विकास कार्यों के लिए पैसे को हजम किया गया है उसका एक काम भी गांव में नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने हैंडपंप मरम्मत और रिबोर के नाम पर साढ़े चार लाख, वही गांव की साफ-सफाई और उपकरण के नाम पर चार लाख 14 हजार रुपए विभिन्न खातों के जरिए हजम कर लिए। ऐसे ही सोलर लाईटों की मरम्मत का एक लाख 89 हजार रुपया अपने सगे भाईयों, भतीजों, पंचायत मित्र और बहू के खातों में ट्रासफर करके विकास के पैसे का गोलमोल कर दिया है। गांव के विकास के लिए आया पैसा तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और गांव की गलिया, नलियों गंदगी से पटी पड़ी हुई है। इन घोटालों का जब खुलासा हुआ तो डीपीआरओ उपेंद्र राज ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होने जांच रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर तलब की है। डीपीआरओ का कहना रहा कि यदि प्रधान के घोटाले सामने आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.