फतेहपुर। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हसवा कस्बा स्थित बंजर व तालाबी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करके की जा रही प्लाटिंग की सूचना पर बुधवार को प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन का सीमांकन कराकर अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया। बताया जाता है कि इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए है।
बताते चलें कि हसवा ग्राम के गाटा संख्या 680/0.2263 हे. भूमि राजस्व अभिलेख में बंजर के नाम दर्ज है। जिस पर आबिद हसन पुत्र रियाजुल हसन ने फार्म हाउस बनाकर कब्जा कर लिया था। फार्म हाउस की बाउंड्री व स्टोर इत्यादि को तोड़कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। इसके साथ ही ग्राम हसवा की ही तालाबी गाटा संख्या 677/0.5118 हे. और बंजर गाटा संख्या 618/0.0405 हे. पर आबिद हसन प्लाटिंग करके विक्रय कर रहे थे। इस भूमि का भी सीमांकन कराकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी खागा संजय कुमार सिंह और नायब तहसीलदार सदर विकास पांडेय थरियांव व असोथर थाने की फोर्स और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त तीनों भूमि से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से खाली करा दिया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामरूप, थानाध्यक्ष थरियांव, थानाध्यक्ष असोथर, चौकी इंचार्ज हसवा, लेखपाल सुशील कुमार, विशोक कुमार, रामदयाल आदि उपस्थित रहे।