आरपीआई ने अम्बेडर को माल्र्यापण कर मनाया संविधान निर्माण दिवस

फतेहपुर। न्यूज वाणी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में संविधान निर्माण दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के संविधान के निर्माण एवं उसकी विशालता पर चर्चा की गयी। सोमवार को नहर कालोनी स्थित प्रांगण में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया ए के तत्वधान में आरपीआई किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा की अध्यक्षता में संविधान निर्माण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने कहा कि दुनिया का सबसे विशाल संविधान के निर्माण 26 नवम्बर 1949 को बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया जिसे बनाने में बाबा साहब के नेतृत्व में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे। संविधान सभा द्वारा इसे अपनाये जाने के बाद 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। बाबा साहब अम्बेडकर के अनुयायियों द्वारा 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की गयी। उन्होंने बाबा साहब के बताये गए मार्ग पर चलने के साथ ही उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी, श्रवण कुमार, श्याम लाल, सोनू मिश्रा,गीता गौतम, हशमत अली आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.