बीहड़ में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ – पिता-पुत्र गिरफ्तार, बने व अधबने तमंचा कारतूस के साथ उपकरण बरामद

फतेहपुर। जिले में चलाए जा रहे आपरेशन पाताल के तहत असोथर थाना पुलिस ने रामनगर कौहन के बीहड़ों में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। इस मामले में पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने व अधबने तमंचा कारतूस के साथ उपकरण बरामद किए हैं। पिता-पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव के बीहड़ों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही असोथर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए मौके से पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। टीम ने 17 तमंचे, चार कारतूस व नौ खोका कारतूसों के अलावा बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम विजयपाल पुत्र मैकूलाल व बृजेष कुमार पुत्र विजयपाल निवासीगण बहरामपुर थाना थरियांव बताया। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़ा गया विजयपाल थाना असोथर में दर्ज एक मुकदमें में काफी समय से वांछित चल रहा था। पिता-पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव के अलावा सरकंडी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक सूरज कुमार कनौजिया, विनोद कुमार यादव, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा, रमेश मौर्य, कांस्टेबल खेमराज, दीपक सिंह व आशीष कुमार शामिल रहे। वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.