योगी सरकार 2.0 बजट में सौगातों की उम्मीद में टीवी से चिपके रहे लोग – सोशल मीडिया व आनलाइन ख़बरों से पल-पल की लेते रहे जानकारी – भाजपा ने बताया जनकल्याणकारी बजट, विपक्षी दलों ने जताई निराशा
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के बाद योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया गया। बजट में महिला सुरक्षा, दिव्यांगों, पेंशनरों, पुलिस सुधार व आधुनिकरण के मद के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बजट आवंटित किया गया। इसके अलावा प्रदेश में फोरलेन सड़के ओवर ब्रिज एवं सेतुओं के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए बजट दिया गया। इसके साथ ही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं समेत समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ दिखाई दिया। योगी सरकार के बजट में किसके लिए क्या मिल रहा है सुबह से ही लोगों में इसके लिए उत्सुकता थी। बजट पेश होने के दौरान उत्सुक लोग उम्मीद भरी नजरों के साथ टीवी से चिपके दिखाई दिए। बजट के बारे में पल-पल की जानकारी जुटाने के लिए लोग सोशल मीडिया एवं मोबाइल फोन पर आने वाले ऑनलाइन समाचारों में भी नजरें गड़ाए रहे। योगी सरकार 2.0 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जैसे-जैसे बजट की योजनाओं के बखान करना शुरू किया धीरे धीरे किसे क्या मिल रहा है साफ होने लगा। बजट सत्र के लाइव प्रसारण के दौरान घरों में महिलाएं एवं पुरुष ड्राइंग रूम में बैठकर टीवी पर पल पल की नजरें गड़ाए रहे। वहीं कामकाजी लोग भी बजट पर नज़रें बनाए रखने के लिये अपने-अपने कार्यालय एवं प्रतिष्ठानों में लगे टीवी सेट पर नजरें गड़ाए रहे। बजट बजट में महिला सुरक्षा, बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए जहां अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत एवं पहले तो चल रही योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं बजट की धनराशि बढ़ाए जाने को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। बजट में सामूहिक विवाह योजना का बजट, यूपीएसईई की 100 टॉपर्स को लैपटॉप एवं टेबलेट वितरण समेत महिला संबंधी योजनाओं को देखकर महिलाएं एवं युवतियों में खुशी दिखाई दी। आयुष्मान भारत योजना के लिए 560 करोड़, आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए 620 करोड़ के बजट में किसानों के लिए सरकारी नलकूप से सिंचाई, मनरेगा के कार्य, 60.20 कुंतल बीज वितरत, सोलर पंप योजना, 119.30 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण, आवासीय स्कूलों के लिये 300 करोड़, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लिए 650 करोड़, इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में 5 जिलों में एटीएस सेंटर का गठन, यूपी विशेष सुरक्षाबल का गठन के अलावा महिला बीट का गठन एव महिला सिपाहियों की तैनाती व कई महानगरों में सेफ सिटी का निर्माण समेत अनेक सौगातो की भरमार रही। प्रदेश सरकार के बजट को बेहतर बताते हुए जहां भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने बजट को समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का बजट बताया। वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार के बजट को निराशावादी एवं योजनाओं में कटौती करने वाला बजट बताया है।