पॉलिथीन गायों के लिए बन रही जानलेवा- विनय कुमार मणिईओ ने गायों के लिए 18 कुंतल 50 किलो भूसा किया दान

न्यूज़ वाणी

पॉलिथीन गायों के लिए बन रही जानलेवा- विनय कुमार मणिईओ ने गायों के लिए 18 कुंतल 50 किलो भूसा किया दान

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने क्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला को 18 कुंतल 50 किलो भूसा दान किया गया। गौशाला में मौजूद गायों के भोजन को लेकर नगर पालिका परिषद सजग बनी हुई है।
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार की सुबह कान्हा गौशाला पहुंचकर वहां पर मौजूद गायों की स्थिति के संबध में जानकारी ली। उन्होंने गौशाला के प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एनएल कुशवाह को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में गायों को भोजन की कम न हो। उन्होंने सुबह के समय 18.50 कुंतल भूसा दान किया। ईओ ने कहा कि सनातन धर्म में गाय को विशेष स्थान दिया गया है। जिससे प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बन जाता है कि गाय को समाज में जो स्थान दिया गया है उसको बरकरार रखते हुए इनका ख्याल रखे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सडक समेत अन्य स्थानों पर पन्नी आदि को न फेंके क्योंकि यह पन्नी गायों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। अथवा इसी से अतिरिक्त संभ्रांत व्यक्तियों से भूसा दान करने की अपील मी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.