अवैध कब्जे के विरोध मे परिवार सहित बैठे अनशन पर,प्रधान पति और पंचायत मित्र पर लगाए गम्भीर आरोप

न्यूज़ वाणी

अवैध कब्जे के विरोध मे परिवार सहित बैठे अनशन पर,प्रधान पति और पंचायत मित्र पर लगाए गम्भीर आरोप

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बाँदा। अवैध कब्जे के विरोध में परिवार सहित अनशन में बैठे पीड़ित, अनशन कर रहे पीड़ितों ने प्रधान पति और पंचायत मित्र पर लगाया सर्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप। पूर्व में पीड़ित के निवेदन पर जिलाधिकारी ने दिए थे उप जिला अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश, उप जिला अधिकारी नहीं करा पा रहे जिलाधिकारी के आदेश का पालन, कार्रवाई ना होने से दुखी पीड़ितों ने मुख्यालय के अशोक लाट पर शुरू किया क्रमिक अनशन, 3 दिन से अनशन पर बैठे पीड़ित, मामला नरैनी तहसील अंतर्गत नहरी गांव का है । आपको बतलाते चलें कि पीड़ित महिला बन्दना व पीड़ित युवक
मुकेश कुमार ने बताया कि ग्राम सभा नहरी अन्तर्गत मजरा दिवलीपुरवा में आबादी की सार्वजनिक सी सी रोड/रास्ते पर दबंग प्रधान पति हीरालाल व ग्रामरोजगार सेवक चुनबाद उर्फ मुक्खी द्वारा अवैध कब्जा करते हुए गेट निर्माण एवं छत डालकर अवैध निर्माण कर लिया है । अवैध कब्जे के विरोध में परिवार सहि अनशन आन्दोलन शुरू कर दिया है। देखना यह होगा कि शासन प्रशासन अनशनकारियो की माँगे पूरी करने मे कितना वक्त लेता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.