पुलिस मुठभेड़ में थाना तिन्दवारी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

पुलिस मुठभेड़ में थाना तिन्दवारी पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

 ब्यूरो मुन्ना बक्श

बाँदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन जी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन व बिक्री करने वाले साथ ही अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन पाताल के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28.05.2022 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 28.05.2022 को देर रात्रि समय लगभग 02.00 बजे तिन्दवारी पुलिस द्वारा सेमरी में चेकिंग कर रही थी कि एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति देवशरण उर्फ रज्जू पांण्डेय पुत्र रामशरण पांण्डेय निवासी छतैनी थाना कालिंजर जिला बाँदा तथा मनीष दुबे पुत्र चन्द्रशेखर निवासी दरसेडा थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट रात मे जा रहे थे पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया गया । पुलिस पार्टी द्वारा साहस और कुशलता का परिचय देते हुए बदमाशों का पीछा कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर चाकू व 1 किलो 500 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है । बदमाशो पर हत्या अपहरण चोरी जैसे गम्भीर धाराओं मे कई मामले दर्ज हैं
दोनों बदमाशो को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष तिन्दवारी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह उ0नि0 श्री कृष्ण देव त्रिपाठी उ0नि0 रमाशंकर सिंह
उ0नि0 श्री राधाकृष्ण तिवारी
कां0 हरेन्द्र चौहान, कां0 आदित्य अवस्थी, कां0 रोहित यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.