सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फीता काटकर मीजिल्स रुबैला टीके का किया गया शुभारंभ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फीता काटकर मीजिल्स रुबैला टीके का किया गया शुभारंभ।

ऊँचाहार रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार मे मीजिल्स रूबेला टीकाकरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊँचाहार के शोध अधिकारी डा वेदप्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खसरा रूबैला रोग वायरस से फैला है यह एक जानलेवा बीमारी है खसरा बच्चों मे खुमारियों की तरह निकलता है खसरा रोग से संक्रमित बच्चों मे अपंगता असमय मृत्यु बिकलांगता का कारण भी बनता है यह रोग वायरस से फैला है गर्भावस्था मे यदि कोई महिला इस रोग से संक्रमित हो जाये तो उसकी संतान भी इस रोग से संक्रमित हो सकती हैयह रोग लडका या लड़की किसी को भी हो सकता है। ये टीका सरकारी संस्थानों,स्कूलों,आँगनबाडी केंद्र पर बिल्कुल निशुल्क लगाया जा रहा है यह टीका 9माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को लगाया जायेगा इस अवसर पर अधीक्षक डा रामशबहादुर यादव,योगेश मिश्र बीपीएम, सुनील कुमार बीसीपीएम, अजय बीसीपीएम, पुष्पेंद्र मौर्य,रमाकाँत वर्मा,राजेश सहित स्पार के सारे अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.