फतेहपुर। आज भी इस दुनिया में ईमानदार लोग हर क्षेत्र में देखने को मिलते हैं। रेलवे स्टेशन में काफी वर्षों से कुली का काम कर रहे मो. यूसुफ ने विद्यालय के शिक्षक का खोया मोबाइल पाया। जिसे ईमानदारी दिखाते हुए शिक्षक से संपर्क कर वापस लौटा दिया। इसकी जानकारी जब व्यापार मंडल को हुई तो पदाधिकारियों ने कुली को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर खुली का चेहरा खुशी से खिल उठा।
बताते चलें कि शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल के शिक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय यात्रा करके टेªन के जरिए वापस स्थानीय रेलवे स्टेशन आए। जहां उनका मोबाइल कहीं गिर गया और वह घर चले गए। रेलवे स्टेशन में काफी समय से कुली का कार्य कर रहे मो. यूसुफ को मोबाइल मिला। उसने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल मालिक से संपर्क किया और उन्हें स्टेशन बुलाकर मोबाइल वापस कर दिया। शिक्षक प्रेम प्रकाश अपना मोबाइल पाकर खिल उठे और उन्होने कुली की जमकर प्रशंसा की। इसकी जानकारी जब उद्योग व्यापार मंडल व ताइक्वांडो एसोशिएशन के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा को हुई तो वह टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुली मो. यूसुफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक ओम प्रकाश, ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, महासचिव राजकुमार, प्रशिक्षक शशांक आनंद मौजूद रहे।