गुरू अर्जन देव के शहीदी सप्ताह पर किया शर्बत वितरण – राहगीरों को रोक-रोक कर गला कराया तर

फतेहपुर। सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जन जी देव का शहीदी दिवस आगामी तीन जून को बड़ी श्रद्धा के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा में मनाया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब में सुखमनी साहिब का पाठ चल रहा है। जिसकी समाप्ति 31 मई को होगी। शहीदी सप्ताह के मौके पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम की ओर से गुरूद्वारे के बाहर शर्बत का स्टाल लगाकर लोगों का गला तर कराया गया। सभी ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।
शहीदी सप्ताह पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम ने रेल बाजार स्थित गुरूद्वारे के बाहर विशाल शर्बत वितरण (छबील) का कार्यक्रम रखा। बकायादा स्टाल भी लगाया गया। आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर टीम के सदस्यों ने ठंडा शर्बत व चने का प्रसाद वितरण किया। वक्ताओं ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। इसलिए संस्था की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भीषण गर्मी में सबसे अधिक लोगों को पानी व शर्बत की दरकार रहती है। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान पपिंदर सिंह, स्मिता सिंह, यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव, हरिहरगंज सभासद प्रतिनिधि अतीश पासवान, विद्या कोचिंग से गुरमीत सिंह, आनंद मौर्य, शोभित सिंह, गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, श्रेय शुक्ला, गोलू गुप्ता, अमन द्विवेदी, कवलजीत सिंह, वरिंदर सिंह, गोलू, लोकेश त्रिपाठी, राहुल, दिलीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.