शासनादेश का उल्लंघन कर चल रहा जहीर क्लब मे प्रदर्शनी मेला

न्यूज़ वाणी

शासनादेश का उल्लंघन कर चल रहा जहीर क्लब मे प्रदर्शनी मेला

*रेलवे पटरी से 100 मीटर की दूरी पर किसी भी भीडभाड वाले कार्यक्रमों पर हाईकोर्ट ने शासनादेश जारी कर रोक लगाई थी रोक*

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

बाँदा। शहर में इलेक्ट्रिक रेलवे लाइन के बगल से लगी मनोरंजन मेला जिसमें उमड़ रही भीड़ शासनादेश के अनुसार अमृतसर मैं दशहरे में जोड़ा फाटक मैं हुए हादसे के बाद केंद्र सरकार द्वारा हाई कोर्ट ने शासनादेश जारी किया जिसमें यह बताया गया कि रेलवे लाइन पटरी के बगल से 100 मीटर की दूरी पर कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम या भीड़भाड़ वाले कोई भी कार्यक्रम ऑर्गेनाइज नहीं किए जाएंगे उसके बावजूद भी बांदा शहर के जहीर क्लब में संकट मोचन मंदिर के सामने मनोरंजन मेला लगी हुई है शासनादेश का उल्लंघन करते हुए व्यापारिक दृष्टिकोण से चला रहे अवैध प्रदर्शनी जिसमें शासन व प्रशासन की नजर वहां तक नहीं पहुंच पा रही उस ग्राउंड में केवल सिंगल गेट है वही गेट आने के लिए है वही जाने के लिए अगर कोई दुर्घटना होती है तो भगदड़ में उसका जिम्मेदार कौन होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.