रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार व प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को साकार करते हुए जनपद के बेरोजगार अभ्ययर्थियों एवं कुशल श्रमिकों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व शिवबली सिंह प्राइवेट आईटीआई की ओर से श्री शिवबली सिंह प्राइवेट आईटीआई परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा की उपस्थिति में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला में लगभग 400 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रदेश स्तर की एवीएम मैनेजमेन्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम ने 60, सुपरजी लिमिटेड नोएडा व भारती ट्रेडर्स फतेहपुर ने चार एवं कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स के अन्तर्गत पीपीएटी बीकेटी टायर्स लिमिटेड भुज गुजरात याजाकि इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात ने 24 कुल 88 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया। जिसमें कम्पनियों ने 11000 से 13000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन संबंधी कार्यवाही की। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डा० नरेश कुमार एवं प्रभारी रोजगार मेला शशॉक पांडेय, टीसीपीओ रोहित मिश्रा, मनोज राना प्रभारी, शिवबली सिंह प्राइवेट आईटीआई के दिशा निर्देशन में साक्षात्कार का आयोजन कर चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं श्री शिवबली सिंह प्राइवेट आईटीआई के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.