फतेहपुर। मंदिर विस्तार के नाम पर सत्ता पक्ष के विधायक पर निजी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय मौर्य महासभा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग किया।
सोमवार को ग्राम भरहरा पोस्ट कोराई के ग्रामीणों के साथ अखिल भारतीय मौर्य महासभा जिलाध्यक्ष फूल सिंह मौर्या की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देते हुए सत्ता पक्ष के विधायक पर मंदिर विस्तार के नाम पर गाटा संख्या 32 पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। शिकायती पत्र में बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा निजी भूमि कब्जाने की शिकायत पूर्व में अधिकारियों से करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पीड़ित पक्ष के लोगों को ही फर्जी फंसाया जा रहा है। उन्होने भूमि के सीमांकन काराकर पीड़ित पर फर्जी तरीके से दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस कराए जाने व पीड़ित को न्याय दिलाए जाने की मांग किया। इस मौके पर विनीत मौर्या, मोहित सिंह, जगदीश मौर्या, अवधेश मौर्या, मणिशंकर, महेंद्र कुमार मौर्या, राज कुमार मौर्य, वीरेंद्र मौर्या आदि मौजूद रहे।