पूर्ण तन्मयता के साथ यातायात नियमों का करें पालन – सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दिया प्रशिक्षण
फतेहपुर। डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा. अपर्णा मिश्रा के संरक्षण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के उन प्राध्यापकों ने छात्राओं को प्रशिक्षित किया जिन्होंने प्राध्यापक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया था। कार्यक्रम प्रभारी डा. प्रशांत द्विवेदी ने छात्राओं को प्रशिक्षित करते हुए यातायात के चिन्हों का विस्तार से वर्णन करते हुए सिखाया कि यातायात के समस्त नियमों का पूर्ण तन्मयता के साथ पालन किया जाना चाहिए।
डॉ0 द्विवेदी ने हेलमेट के सही प्रयोग की जानकारी भी दी। सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान की प्रभारी डॉ0 शकुंतला ने छात्राओं से कहा कि आज प्रशिक्षित होकर वे महाविद्यालय में अपने से जूनियर छात्राआें को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दें। डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल ने चार पहिया वाहनों के विषय में जानकारी देते हुए सीट बेल्ट की महत्ता को रेखांकित किया। प्रशिक्षण में कोतवाली प्रभारी इंसपेक्टर अमित मिश्र ने भी छात्राओं को संबोधित किया। यातायात के नियमों की जानकारी देने के अतिरिक्त उन्होंने छात्राओं को 1090 हेल्पलाइन के बारे में भी बताया। उक्त प्रशिक्षण सत्र में डॉ0 रेखा वर्मा, डॉ0 चारू मिश्रा, राजकुमार, अशोक कुमार कश्यप, मोहित मिश्र के अलावा महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।