प्रधानमंत्री आवास योजना मे धांधली ,गरीबो के नाम पर रसूखदारो की लूट।

प्रधानमंत्री आवास योजना मे धांधली ,गरीबो के नाम पर रसूखदारो की लूट।

आखिर कब मिलेगा जरूरतमंदो को आवास का लाभ

आवास के लिये दर दर की ठोकर खा रहे पात्र ग्रामीण

नसीराबाद छतोह- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 2022 तक देश के हर पात्र व्यक्ति को आवास मुहैया कराने का है. गाहे-बगाहे वे इस सपने को पूरा करने का दृढ़ संकल्प भी जताते हैं लेकिन उनका सपना क्या ऐसी परिस्थिति में पूरा हो सकेगा जब स्थानीय प्रशासन ही इसमें पलीता लगाने की दमभर कोशिश कर रहा हो । थाना नसीराबाद क्षेत्र के छतोह ब्लाक के भुवालपुर सिसनी का मामला महज नजराना है,
जानकारी के लिये बाताते चले कि कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है की गांव मे कई अयोग्य लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना के फण्ड से रकम दी गई जबकि वास्तविक और गरीब लोग आवास का लाभ पाने के लिये दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं और कुछ ग्रामीणो ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने कमीसन बाजी के चक्कर मे कई लोगो को दो बार आवास का लाभ दिया जिस व्यक्ति इंदिरा आवास दिया गया है उसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक सभी भ्रष्टाचार मे लिप्त है इसीलिये बिना जॉच पड़ताल के ही मनमानी एक व्यक्ति को कई कई बार आवास का लाभ दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.