न्यूज़ वाणी
अतर्रा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श
बाँदा। भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरणों के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त के कब्जे से 01 निर्मित, 05 अर्धनिर्मित तमंचे 02 नाल, भट्ठी, शिकंजा मशीन व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
अभियुक्त द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध तमंचों के निर्माण व मरम्मत का किया जाता था कार्य । निर्मित तमंचों की 2000 से 2500 रुपये में की जाती थी बिक्री ।
थाना अतर्रा क्षेत्र के वंशा का पुरवा में अभियुक्त के घर से की गई बरामदगी ।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन पाताल के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी अतर्रा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 29.05.2022 को रात्रि लगभग 21.10 बजे थाना अतर्रा पुलिस द्वारा थाना अतर्रा क्षेत्र के वंशा पुरवा में एक शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त रामबाबू आरख पुत्र सधुवा निवासी वंशा पुरवा थाना अतर्रा जिला बाँदा को भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम वंशापुरवा में एक व्यक्ति अवैध शस्त्रों का निर्माण करता है । सूचना पर संज्ञान लेते हुए थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कर निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचों और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत किया जाता था तथा निर्मित तमंचों को 2000 रुपये से 2500 रुपये में बेचता था । पुलिस की छापेमारी मे अभियुक्त कब्जे से एक तमंचा 12 बोर
एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 12 बोर 05 अर्धनिर्मित तमंचे 12 बोर दो नाल 12 बोर एक भट्ठी, शिकंजा मशीन, हथौड़ा, आरी, 07 बरमा, हैमर, ट्रिगर और भारी मात्रा में अन्य उपकरण
गिरफ्तारी करने वाली टीम-प्र0नि0 अतर्रा श्री अनूप कुमार दूबेउ0नि0 श्री मनीष कुमार
उ0नि0 श्री नौशाद खाना
हे0कां0 कुलदीप पटैरिया, कां0 नकुल राय, कां0 ऋषि अग्निहोत्री, म0कां0 उमा क्षत्रिय मौजूद रहे ।