कबाड़ी मार्केट में छापा मार पुलिस ने पकड़े दो कबाड़ी – चोरी का माल खरीदने का कबाड़ी कर रहे थे काम

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़ का काम करने वाले कबाड़ियों की कारगुजारियां किसी से छिपी नहीं है। चोरी का माल खरीदने व बेंचने का काम इनका मुख्य व्यवसाय है। काफी समय से पुलिस को कबाड़ी मार्केट में रेलवे समेत अन्य स्थानों से चोरी किए गए माल को खरीदने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने पीएसी बल के जवानों के साथ कबाड़ी मार्केट में छापेमारी कर मौके से दो नामी गिरामी कबाड़ियों को हिरासत में ले लिया है। छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। कई कबाड़ी मौके से भाग निकले हैं।
मंगलवार की दोपहर बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर इलाके में उस समय कबाड़ी मार्केट में हड़कंप मच गया जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवानों के साथ कबाड़ी मार्केट में छापा डाल दिया। कबाड़ का काम करने वाले कबाड़ी मौके से भागने लगे। दो कबाड़ी पुलिस के हत्थे लग गए। बताया जाता है कि यह दोनों काफी समय से चोरी का माल खरीदे जाने का काम करते थे। इनके पास से कुछ बरामदगी भी की गई है। दोनों कबाड़ी रेलवे का काफी माल खरीद चुके हैं। कबाड़ी मार्केट में छापेमारी से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। पुलिस का कहना है कि अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद ही गिरफ्तारी के बाबत खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.