पीएम मोदी के नेतृत्व में दिनों-दिन तरक्की कर रहा देश: साध्वी – केंद्रीय राज्यमंत्री ने आठ वर्षों मे जनपद के विकास की गिनाई उपलब्धियां
फतेहपुर। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिनों दिन तरक्की करके सशक्त बन रहा है। उन्होने आठ वर्षों के अंतराल में जिले में कराए गए विकास कार्यों को पत्रकारों के समक्ष गिनाया। उन्होने कहा कि कई योजनाएं धरातल पर हैं। आगे भी जिले का चहुमुखी विकास कराने का काम किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की तर्ज पर काम कर रही है। आठ वर्षों के अंतराल में तमाम विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होने बताया कि जिले में दो सौ चौदह करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कराया गया। जिसमें प्रथम वर्ष एक सैकड़ा सीटांे पर एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। दस करोड़ की लागत से विकास खंड तेलियानी के ग्राम मेवली में 50 बेड का आयुष चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति, अस्थाई रूप से राजकीय इंटर कालेज में कराकर कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। मधुपुरी में स्थाई भवन के निर्माण हेतु आंशिक रूप से बजट निर्गत किया गया है। दस करोड़ की लागत से बिंदकी बस स्टाप फतेहपुर में आईटीआई का निर्माण कार्य शुरू है। इंद्रप्रस्थ गैस इंडिया लिमिटेड की ओर से नगर क्षेत्र में गैस पाइप लाइन आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है। नीति आयोग द्वारा वित्त पोषित दो करोड़ नौ लाख की लागत से सरदार पटेल प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत गंगा तट पर स्थित 41 पानी की टंकियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। 1.19 करोड़ की लागत से भृगु धाम भिटौरा घाट का सुंदरीकरण व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विस्तार कार्य पूर्ण कराया गया। 31.42 लाख की लागत से शहीद स्थल बावनी इमली का सुंदरीकरण, ऐरायां विकास खंड के मैनपुरी ग्राम में 2.50 करोड़ की लागत से शवदाह गृह का निर्माण, 2 करोड़ पचास लाख की लागत से सदभाव मंडप का कार्य काया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा शुरू कराई गई। खागा हरदो व हथगाम सीएचसी में 87-87 लाख की लागत से आक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई गई। आठ करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में प्रोजेक्टर सहित विभिन्न शैक्षधिक उन्नयन कार्यों के लिए धनराशि आवंटित कराई गई कार्य प्रगति पर है। संसदीय क्षेत्र में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण शुरू कराया गया है। जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के तहत 87 ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ है। द्वितीय चरण में 444 राजस्व ग्रामों व तृतीय चरण में 754 राजस्व ग्रामों में पानी की टंकी का निर्माण होना है। 28 ग्राम पंचायतों के 30 राजस्व ग्रामों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, हास्य कलाकार एवं फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।