संसद में कानून बनाकर देश को घोषित करें हिंदू राष्ट्र: मनोज – शहर के चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था कराए पालिका

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक में जहां संगठन मजबूती व सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई वहीं प्रदेश महामंत्री ने संसद में कानून बनाकर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की बात कही। बैठक मंे भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पालिका परिषद से शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर निःशुल्क प्याऊ लगवाए जाने की मांग की गई।
कैंप कार्यालय में मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम गोपाल शुक्ल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे हो चुके हैं। अब देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में विलंब क्यों किया जा रहा है। बैठक के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई कि भारत को अब हिंदू राष्ट्र संसद में कानून बनाकर घोषित किया जाए। जिलाध्यक्ष राम गोपाल शुक्ल ने नगर पालिका परिषद के मांग किया कि भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के चौराहों पर पीने के पानी के लिए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जाए। बैठक में स्वामी राम आसरे आर्य, करन सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, डा. प्रमोद पांडेय, मोनू गुप्ता, संतोष नेता, अर्जुन प्रसाद वैद्य, संगीता गुप्ता, कीर्ति मिश्रा, माया देवी, प्रकाश मिश्रा, प्रदीप बाल्मीकि, संगीता आदि मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.