फतेहपुर। न्यूज वाणी विमर्श संस्था के बैनर के नीचे एक दिवसीय उपवास कर देश के संविधान और आजादी के मूल्यों की रक्षा के लिए आवाज उठायी और राजनीतिक द्वारा जाति-धर्म के नाम पर बोये गये विष-वृक्ष और नफरत की छांव से दूर करने का आहवान किया गया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेंजकर राजनीति के इस चलन पर रोक लगाये जाने की मांग किया। बुधवार को पटेल नगर चैराहा स्थित विमर्श संस्था के बैनर के नीचे देश की एकता के शिल्पी सरदार पटेल की प्रतिमा के निकट संतोष द्विवेदी की अगुवाई मे जनपद के प्रबुद्ध जनों, चिंतनशील समाजसेवियों और विचारवान नौजवानों ने एक दिवसीय प्रतीकात्मक उपवास कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन भेंजकर मांग किया कि देश के संविधान और आजादी के मूल्यों की रक्षा के लिए राजनीति के इस चलन को रोककर और आगे न बढ़ने देने के लिए सख्त कदम उठाये जाने की मांग किया। उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी संतोष द्विवेदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों मे अपने निहित राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए देश के राजनीतिकों द्वारा जाति-धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का कार्य किया गया है और जाति के नाम पर देश मे तरह-तरह घातक राजनैतिक प्रयोग किये जा रहे है। वहीं धर्म के नाम पर धु्रवीकरण के जरिये देश की एकता, अखण्डता और सम्प्रभुता को आहत किया जा रहा है। ऐसे सभी धर्म के लोगों को ऐसे राजनैतिक दलों से सावधान रहना होगा जो नफरत का विष लोगों के बीच फैलाकर सत्ता हासिल करते हैं। इस मौके पर सेवानिवृत्त आईपीएस सूर्य कुमार शुक्ला, अनुराग नारायण मिश्रा, स्वरूपराज सिंह जूली, राजन तिवारी, शिवाकान्त तिवारी, शिवशरण सिंह चैहान, नरोत्तम सिंह, ओम प्रकाश अवस्थी, शहर काजी सैदुल इस्लाम अब्दुल्ला, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, हेमन्त तिवारी, रमेश कुमार, पंकज दीक्षित, गौरव त्रिपाठी, आशीष सिंह, अभय द्विवेदी, मनोज कुमार शुक्ला, कोटेश्वर शुक्ला आदि मौजूद रहे।