मीरपुर प्रकरण को लेकर जनवादी पार्टी ने दिया धरना – घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग – आरोप: पुलिस के भय से पलायन कर रहे ग्रामीण

फतेहपुर। बीती बाइस मई को गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुए पथराव के मामले में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजे जाने सहित अब भी गांव में लगातार दी जा रही दबिश के विरोध में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के पदाधिकारियों ने नहर कालोनी प्रांगण में धरना देकर घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग उठाई। पदाधिकारियों का आरोप है कि पुलिस के भय से ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं।
गुरूवार को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष मन्नी सिंह चौहान की अगुवाई में पदाधिकारियों ने नहर कालोनी प्रांगण पर पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीरपुर गांव में पुलिस कर्मियों के ऊपर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल किए एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया है। जिसमें कई लोग निर्दोष फंसाए गए है। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होने कहा कि घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहंी हुई। उन्होने कहा कि जब तक निर्दोष व्यक्तियों को रिहा नहीं किया जाता तब तक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होने एक बार फिर मांग उठाई कि प्रकरण की तत्काल सीबीआई जांच कराकर निर्दोष लोगों के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए। इस मौके पर अभिषेक प्रताप सिंह चौहान, राकेश सिंह, चंद्रशेखर, दिलीप चौहान, राजेंद्र सिंह, राजकरन सिंह, शिवधनी चौहान, श्यामलाल, छोट्टन सिंह, धर्मराज सिंह, अरविंद सिंह, सुनील सिंह, रेनू देवी, नीलम देवी, अंजू देवी, फूलकली, शांति देवी, गीता देवी, रामा देवी, आरती देवी, रामा देवी, प्रियंका सिंह भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.