चीनी मिल शुरू होते ही जनमानस की आँखो में राख पड़नी चालू!

चीनी मिल शुरू होते ही जनमानस की आँखो में राख पड़नी चालू!

शाहजहाँपुर-28 नवम्बर (न्यूज़ वाणी)

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में गन्ना पिराई सत्र का शुभारंभ होते ही नगर भर को चीनी मिल से निकलती राख ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है!

रात के अन्धेरे में न दिखाई पड़ने बाली मिल की राख दिन के उजाले में जनमानस की आँखो में जम कर पड़ रही है जिससे वे आँसू बहाने के साथ ही आँखो के भैयंकर रोगो से परेशान हो रहे हैं!

जिले के तिलहर नगर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड,समय के साथ एक कार्यकर्म के तहत जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी के करकमलो में हर वर्ष की तरह आनन फानन में चालू कर दी गई लेकिन चिमनी से उड़ कर नगर भर के जनमानस की आँखो में पड़ कर जलन और खटकन पैदा करने के साथ अनेको दुर्घटनाओं का सबब बनने बाली बारीक़ राख का कोई बन्दोबस्त नही किया गया!

मिल से उड़ती राख के बिरोध में विगत के वर्षो से जनमानस द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किये जाते रहे परन्तु स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन को भी तिलहर नगर वासियों सहित आस पास के जनमानस की भी रत्तीभर चिंता नही क्यूंकि प्रशासन की ओर से इस सम्बन्ध में इस वर्ष भी कोई ठोस कदम नही उठाया गया!

मिल का पिराई सत्र आरंभ होते ही जहाँ गन्ना किसानों में उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ नगर के स्थानीय लोग फिर एक बार खौफजदा है क्यूंकि चीनी मिल प्रबंधन द्वारा हर वर्ष चिमनी से उड़ाई जाने वाली काली राख जहाँ एक तरफ आम जनमानस के खाने-पीने की वस्तुओं में गिर कर उन्हें प्रदूषित करने के साथ ही उन्हें बीमार करने का काम कर रही हो तो वहीं आंखों में पड़ने से आए दिन दुर्घटनाएं भी जम कर होती हैं!

सूत्रो की माने तो मिल प्रबन्धन, सरकार द्वारा मिल की मरम्मत को आने बाली रकम से जहाँ अपनी तिजोरियाँ भरने में लगा रहता है तो वहीं मिल की मरम्मत में चन्द खर्च कर समय पर मिल चालू कर आधिकारियों की वाह वाही लूट कर मीडिया की सुर्खियाँ बनने के प्रयास में लगा रहता है!.

Leave A Reply

Your email address will not be published.