पश्चिम बंगाल राज्य से भटके व्यक्ति को इटावा पुलिस द्वारा सकुशल परिजनों से मिलाया गया।

न्यूज़ वाणी

पश्चिम बंगाल राज्य से भटके व्यक्ति को इटावा पुलिस द्वारा सकुशल परिजनों से मिलाया गया।

ब्यूरो संजीव शर्मा

 इटावा एक व्यक्ति थाना भरेेह क्षेत्र के ग्राम ख्यालीपुरा मे बदहवास स्थिति मे मिला था जिसे थाने लाकर उसको भोजन कराया गया तथा सांत्वना देकर पुँछताँछ की गयी किन्तु बांग्ला भाषा बोलने के कारण बात समझ मे नही आ रही थी फिर दुभाषिये की मदद से भटके हुए व्यक्ति की बात को समझा गया तो पता चला कि इस व्यक्ति का नाम बच्चू रहमान पुत्र जलालुद्दीन है तथा जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है काफी मेहनत के बाद भटके हुए व्यक्ति के थाने डोमकल के थाना प्रभारी के माध्यम से परिजनो से संपर्क हो पाया। जिसके बाद पिता जलालुद्दीन पुत्र कादिर शेख निवासी ग्राम जोरगाछा थाना डोमकल जनपद मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल व माता व भाई थाना भरेह आए तथा बताया कि वर्ष 2015 से घर से गायब है बहुत खोजबीन की गयी किन्तु कोई पता नही चल पाया सभी लोग नाउम्मीद हो चुके थे जब हम लोगों को सूचना मिली सभी लोगों को बहुत खुशी हुयी है हम और हमारे परिवार के सभी सदस्य इटावा उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यवाही के लिए जीवन भर आभारी रहेंगे । परिजनों द्वारा घर से भटके व्यक्ति को सकुशल पाकर इटावा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.