फतेहपुर। विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार को एनसीसी कैडेटों ने साइकिल अपनाएं-सतत विकास में अपनी भूमिका निभाएं आदि नारों के बीच साइकिल रैली निकाली। कमान अधिकारी ओपी शर्मा ने कहा कि साइकिल स्वच्छ व पर्यावरण के अनुकूल है। रैली का समापन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ।
तेलियानी ब्लाक से 60 यूपी बटालियन एनसीसी ने उत्साह व जोश के साथ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के समापन पर कमान अधिकारी ओपी शर्मा ने कैडेटों को बताया कि विश्व साइकिल दिवस हर साल तीन जून को मनाया जाता है। साइकिल की विशिष्टता, दीर्घायु और बहुमुखी प्रतिभा को पहचानना जो सदियों से उपयोग में है। यह एक सरल किफायती, विश्वसनीय और स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन है के उद्देश्य को साकार करने हेतु रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 129 कैटेड, 15 पूर्व कैडेट तथा 20 सैन्य अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा जिले के स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।