फतेहपुर। सोशल प्लेटफार्म फेसबुक पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले बीस हजार के ईनामिया बदमाश को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर क्षेत्र के पीरनपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा अपने हमराही सिपाहियों के साथ वर्मा तिराहा के समीप संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। तभी प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय उपनिरीक्षक विंध्यवासिनी तिवारी भी हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर आ गए। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति देशी बम व तमंचा के साथ पीरनपुर पुलिया के समीप वाहन का इंतजार कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख युवक पीरनपुर गली में भागने लगा तभी पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मो. माज उर्फ रिजवान सरकार पुत्र मो. नियाज अहमद निवासी ग्राम सलेमपुर थाना थरियांव बताया। पुलिस के उसके पास से चार देशी सुतली बम, एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से कई मुकदमें चल रहे हैं। एसपी ने बीस हजार का ईनाम भी घोषित किया था। उन्होने बताया कि युवक ने फेसबुक आईडी रिजवान सरकार बनाकर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया फेसबुक पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट भी की थी। इसके द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने सुसंगत धाराआंे के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के अलावा, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, प्रवीण कुमार दुबे, कांस्टेबल राहुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, शारदा प्रसाद शुक्ला, विष्णु कुमार के अलावा स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, राजकुमार, जय प्रकाश पटेल, निर्मल सिंह सोलंकी, कुलदीप चौधरी भी शामिल रहे।