टेबलेट व लैपटाप पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे – सभी वर्गों के लिए तमाम योजनाएं चला रही प्रदेश सरकार: पूर्व मंत्री
फतेहपुर। प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण टेबलेट एवं लैपटाप वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को श्रीमती रामा शिक्षा संस्थान रामानगर देवीगंज में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त के हाथों टेबलेट व लैपटाप पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने प्रदेश सरकार के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
बताते चलें कि टेबलेट व लैपटाप के लिए महाविद्यालयों के साथ-साथ आईटीआई छात्रों को चयनित किया गया है। श्रीमती रामा अग्रहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय व प्राइवेट आईटीआई डिपार्टमेंट आफ फार्मेसी में अध्ययनरत छात्राओं के लिए टेबलेट व लैपटाप की खेप आई। जिसमें बीफार्मा छात्राओं के लिए 58, आईटीआई के लिए 56 व एमए/एमएससी के लिए 42 टेबलेट/लैपटाप आए। वितरण समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्त व अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू ने शिरकत की। अतिथियों ने बीफार्मा के 30, आईटीआई के 48 व एमए/एमएससी की 39 छात्राओं को अपने हाथों से टेबलेट/लैपटाप वितरित किए। हाथों में टेबलेट व लैपटाप पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। कोरोना काल के दौरान शिक्षण संस्थान बंद होने पर आनलाइन क्लासेज के लिए छात्र-छात्राओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी के मद्देनजर सरकार ने यह अहम फैसला लिया और अब सभी को टैबलेट व लैपटाप दिए जा रहे हैं। जिसका इस्तमाल करके छात्र-छात्राएं उच्च स्तरीय शिक्षा घर पर ही ग्रहण कर सकते हैं। महाविद्यालय के व्यवस्थापक राजेश गुप्ता ने बताया कि शेष 39 टेबलेट व लैपटाप को छात्राआंे को सौंपा जाएगा। इस मौके पर रंजना शुक्ला, छोटेलाल कुशवाहा, प्रकाश चंद्र, मुकेश कुमार, शिवम श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, प्रवेंद्र कुमार, धनंजय शुक्ला, सत्यम बाजपेई, जमुना प्रसाद शुक्ला भी मौजूद रहे।