सड़क सुरक्षा के तहत जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य का करें निर्वहन- डीएम

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने एनएचआई, पीडब्लूडी, नगर पालिका को निर्देशित किया कि बनायी गयी सड़को पर जहां-जहां कस्बे है वहां हाईवे पर दिशा सूचक व अन्य सूचनाएं अंकित करवाये जिससे आने जाने वाले लोगो को जरूरी जानकारियंा प्राप्त हो सके जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होने एनएचआई को निर्देशित किया कि शाह कस्बे के पास ब्रेकर्स लगाये एवं सर्विस लेन तथा फुट ओवर ब्रिज का भी प्रस्ताव बनाकर भेजे। एआरटीओ प्रर्वतन को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करे कि हाईवे के किनारे वाहन न खडे हो, जो वाहन मानक के अनुरूप मोरम न ले जा रहे हो उनके पटरे तत्काल हटवा दें और बसो, टैम्पो पर बच्चे बाहर खडे़ व ऊपर बैठकर न जाय। उन्होने उपजिलाधिकारी बिन्दकी से कहा कि चैडगरा के पास भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों से वेन्डरो को विस्थापित करके अन्य स्थानों पर रखवायें जिससे जाम की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होने कहा कि हाईवे के किनारे जितने भी हांेटल ढाबा के बोर्ड दिशा सूचक पटल पर लगे है उन्हे तत्काल हटवाया जाय एवं ओवर लोड वाहनों जो मेन रोड को छोडकर लिंक रोड एवं कच्ची सड़को से जा रहे है उनका तत्काल चालान किया जाय। ई-रिक्शा वालों को सूचित कर यह बताये कि अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें और जो पुराने ई-रिक्शे है उन्हे बदलकर नया ई-रिक्शा लेने को कहे तथा अपना रजिस्ट्रेशन करा लें । इसके साथ यह जानकारी उपलब्ध कराये कि जनपद में कितने ई-रिक्शा संचालित है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अशोक तपस्वी, वाहन यूनियन के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.