मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा वृक्षारोपण किया गया

न्यूज़ वाणी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा वृक्षारोपण किया गया

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

बाँदा। जमुनादास महावीरन श्री हनुमान जी के परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस एवं परम् पूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक उ.प्र. के मुख्यमंत्री के अवतरण दिवस पर फलदार एवं औषधि युक्त वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सी•टी• मजिस्ट्रेट श्री केदारनाथ गुप्ता जी एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजेश गिरि के नेतृत्व में सैकड़ो हिन्दू युवा वाहिनी परिवार पदाधीकारियों ने वृक्ष लगाकर श्री हनुमान जी से पूज्य महाराज के लिए प्रार्थना की एंव दीर्घायु होने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। अपने सम्बोधन में श्री गिरि जी ने जिला ब्लाक नगर के समस्त पदाधिकारियों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र में सैकड़ों की तादात पर पर्यावरण के रक्षा – सुरक्षा हेतु वृक्ष लगाना सुनिश्चित करें। जिसका संकल्प सभी पदाधिकारियों ने 5100 वृक्ष लगाने का रख रखाव करने का संकल्प लिया। साथ ही जिलाध्यक्ष जी ने यह भी अवगत कराया कि यह पूरे कार्यक्रम की समीक्षा दिनांक- 17.06.2022 को पदमाकर चौराहा के पास
जहाज बिल्डिंग में जिला ब्लाक, नगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहकर समीक्षा बैठक को सफल बनायें। बैठक का समय सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। बैठक में आये हुये वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता जी, जिला संयोजक नरेन्द्र सोनी जी, ब्लाक अध्यक्ष महुआ संतोष सोनी जी, ब्लाक मीडिया प्रभारी योगेश मिश्रा जी, ब्लाक जसपुरा प्रभारी भगत सिंह जी, ब्लाक महामंत्री जसपुरा महेश गुप्ता जी, नगर प्रभारी अतर्रा नरेन्द्र सिंह जी, नगर प्रभारी कालिंजर रामबाबू सोनी जी नगर मीडिया प्रभारी कालिंजर प्रीतम सोनकर जी, नगर प्रभारी नरैनी परमान्द गोस्वामी जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनुराग पाठक जी, जिला संरक्षक चुन्नीलाल गुप्ता जी, दीपक दीक्षित जी नरैनी, हनी साहू जी, राकेश सिंह जी, यशवन्त सिंह खंगार जी नगर मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.